Unique Things of India's Union Budget: अब जब केंद्रीय बजट 2023-24 आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, आइए जानते हैं बजट के गुजरे दौर की कुछ दिलचस्प बातों को
Nirmala Sitharaman : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2019 में 'ब्रीफकेस' में बजट लाने की पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया था. वह एक लाल-मखमली कपड़े में बजट को ढंककर संसद पहुंची थीं. इसे उन्होंने 'बही खाता' का नाम दिया था. राष्ट्रीय ध्वज भी इसके ऊपर छपा था. वित्त मंत्री के इस कदम ने संसद में बजट के दिन ब्रीफकेस लाने की परंपरा को खत्म कर दिया था.
RK Shanmukham Chetty : 26 नवंबर 1947 को आर के शनमुखम चेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने भारत की आजादी के बाद पहला बजट (First Budget of independent India) पेश किया था. चेट्टी 1947 से 1948 तक भारत के पहले वित्त मंत्री रहे.
India's Union Budget : आजादी के बाद से अब तक कुल 73 सालाना बजट, 14 अंतरिम बजट और 4 मिनी-बजट पेश किए जा चुके हैं.
Prime Ministers of India : जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ही देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बजट को पेश भी किया.
Arun Jaitley : साल 2016 तक Union Budget को फरवरी के लास्ट वर्किंग डे पर पेश किया जाता था लेकिन 2017 में अरुण जेटली ने इसे फरवरी की पहली तारीख को पेश करने की शुरुआत की. यही परंपरा आज भी जारी है.
Union Budget and Railway Budget : 2017 तक रेलवे और केंद्रीय बजट की घोषणा अलग अलग होती थी लेकिन 2017 में रेल बजट और केंद्रीय बजट को मिलाकर एक ही बजट कर दिया गया.
Budget Halwa Ceremony : बजट की प्रिंटिंग शुरू होने के साथ ही वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी होती है. हलवा, पारंपरिक 'कढ़ाई' में बनाया जाता है और बजट में जुटे सभी कर्मचारियों को परोसा जाता है. चूंकि बजट पेपरलेस हो गया इसलिए बीते साल ये सेरेमनी नहीं हो सकी.
ये भी देखें- India's Union Budget History: 1998 तक क्यों शाम 5 बजे पेश होता रहा भारत का केंद्रीय बजट?