What is Cess and Revenue Deficit: बजट (Budget) और बिजनेस (Business) से जुड़े कई ऐसे शब्द हैं जिन्हें आम लोग समझ नहीं पाते हैं... हम आपको डायरेक्ट टैक्स-इनडायरेक्ट टैक्स (Direct Tax-Indirect Tax), टैक्स और नॉन टैक्स रेवेन्यू (Tax-Non Tax Revenue), फिजिकल डिफिसिट (Fiscal Deficit) जैसे कई बिजनेस टर्म्स (Business Terms) के बारे में जानकारी दे चुके हैं. अगर आप इनके बारे में पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं... आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं सेस (Cess) और रेवेन्यू डेफिसिट (Revenue Deficit) के बारे में... सेस क्या होता है (What is Cess) और इसकी जरूरत क्यों होती है (Why Cess Necessary), ये हम जानेंगे. साथ ही समझेंगे रेनेन्यू डेफिसिट (All About Revenue Deficit) के बारे में भी...
सेस (Cess), एक ऐसा टैक्स है जिसे सरकार द्वारा लगाया जाता है. सेस (Cess) और दूसरे टैक्स (Other Tax) में अंतर ये है कि सेस किसी खास मकसद या उद्देश्य के लिए होता है. ये टेंपररी होता है. इसका सीधा मतलब है कि जब सरकार का उद्देश्य पूरा हो जाता है, सेस को भी हटा लिया जाता है.
सेस को इनकम (Income) पर या गुड्स एंड सर्विसेस (GST) पर लगाया जा सकता है. आइए सेस के कुछ उदाहरणों को समझते हैं. सेस का हालिया उदाहरण जो आपको याद होगा वह स्वच्छ भारत सेस है जिसे 0.5% लगाया गया था. इसका मतलब है कि इस टैक्स से जो भी आमदनी हुई, उसे स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) पर खर्च किया गया.
इसी तरह से एजुकेशन सेस (Education Cess) भी लगाया गया था, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर घरों के बच्चों को शिक्षा दी जा सके. एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) को डेवलप करने के लिए कृषि कल्याण सेस (Krishi Kalyan Cess) लगाया गया था. किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के हालात में, डिजास्टर रिलीफ सेस (Disaster Relief Cess) भी लगाया जाता है. उदाहरण के तौर पर, 2018 में केरल बाढ़ (Kerala Flood) के बाद राज्य सरकार ने 1% क्लैमिटी सेस (Calamity Cess) लगाया था.
हर बजट से पहले आपको ये शब्द जरूर सुनाई देता होगा. हम जानते हैं कि सरकार कई स्रोतों से कमाई करती है जिसमें टैक्स, सरकारी कंपनियों के मुनाफे आदि शामिल होते हैं. हर साल सरकार आंकलन या प्रोजेक्ट करती है कि इस साल उसकी कमाई या रेवेन्यू कितना रहने वाला है. कई बार ऐसा होता है जब उम्मीदें और वास्तविकता में बहुत फर्क हो जाता है. जब सरकार की वास्तविक कमाई उसके आंकलन से कम होती है, तो इसे रेवेन्यू डेफिसिट (Revenue Deficit) कहा जाता है.
ये भी देखें- India's Budget: डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax) और इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax) क्या है?