वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में टेलीकॉम और डिजिटल दुनिया से जुड़ा एक अहम फैसला लिया गया. अब 5G सर्विस का इंतजार खत्म हो गया है. 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी 2022 में होगी और नेटवर्क 2023 में शुरू किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को 2023 की शुरुआत में कमर्शियल 5G सर्विस मिलने शुरू हो जाएंगी. 5G सर्विस के शुरू होने के बाद यूजर अपने 5G स्मार्टफोन का और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे.
Union Budget 2022: इनकम टैक्स रिटर्न में चूक सुधार होंगे, दिव्यांगों को टैक्स में मिली छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी ऐलान किया है कि साल 2025 तक देश के सभी गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि तय वक्त तक गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने के लिए PPP के माध्यम से ठेके दिए जाएंगे. 5G के आने के बाद देशभर में इंटरनेट यूजर्स को हाई-स्पीड नेट सर्फिंग और फास्ट वीडियो स्ट्रीमिंग का बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होगा.
भारत में अब 5G सर्विस को शुरू करने की जिम्मेदारी टेलिकॉम कंपनी- एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया पर होगी. मोबाइल बनाने वाली कंपनियां पिछले कई महीनों से नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे कि 5G का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न आए.
Union Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, पुराना सिस्टम रहेगा जारी