Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट जनता के सामने पेश करेंगी. इस बार का बजट कई अहम बदलावों का गवाह बनने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget 2022: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, इन बातों पर रखेगा फोकस
ऐसी उम्मीद है कि Budget 2022 में खेती-किसानी, हेल्थ और टैक्स से जुड़े अहम प्रावधान शामिल हो सकते हैं. लेकिन Budget 2022 में Crypto Bills और Banking Law Amendment जैसे अहम बिलों पर कोई चर्चा नहीं होगी.
सोमवार को केंद्र सरकार ने कहा कि, Crypto regulation और दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के लिए बिल इस बार के बजट का हिस्सा नहीं होंगे.