Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को Budget 2022 पेश करेंगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री अपने पिटारे से किसानों को खास तोहफा दे सकती हैं. देश में पिछले एक साल से किसानों का मुद्दा छाया हुआ है.
साथ ही आने वाले समय में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में इस बार के बजट में किसानों के मुद्दों से संबंधित कुछ अहम ऐलान हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में फिर कोहराम, सेंसेक्स ने लगाया 960 अंकों का गोता
ऐसी उम्मीद है कि Budget 2022 में किसान क्रेडिट कार्ड पर मिले वाली लोन की रकम को बढ़ाया जा सकता है.
फिलहाल किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये का लोन मिलता है, जिसे बढ़ाया जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बिना किसी गारंटी के बेहद सस्ता लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा किसानों के हित में कई और अहम घोषणाएं इस बजट में की जा सकती हैं.