Budget 2022: बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इस बार के बजट में Tax Payers, कर में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. Tax Payers चाहते हैं कि, इनकम टैक्स की धारा 80 C में टैक्स सेविंग की लिमिट को बढ़ाया जाय.
करदाता चाहते हैं कि इस लिमिट को दोगुना यानी 3 लाख या फिर कम से कम 2.5 लाख तक कर दिया जाय. इसके अलावा Budget 2022 में Home Loan पर कटौती की सीमा को 1.5 लाख से 2 लाख करने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 2022 First IPO: AGS Transact के IPO को पहले दिन मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स, जानें IPO की पूरी डिटेल
साथ ही Budget 2022 में Health Insurance पर GST स्लैब को 18 फीसदी से कम करने की उम्मीद भी की जा रही है.
Senior Citizens को सेविंग का ज्यादा देने के लिए SBI Research ने सरकार को इनकम टैक्स की धारा 80TTB के तहत FD और RD से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स छूट को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने की सिफारिश की है.