यूपी समेत 5 राज्यों में चल रहे चुनाव के बीच मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. कोरोना की तीसरी लहर के बीच आने वाले इस बजट में सरकार का फोकस किस तरफ होगा. इस पर सबकी निगाहें होंगी. नौकरीपेशा और आम लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. बजट की स्पीच के बाद पीएम मोदी बजट को लेकर बयान दे सकते हैं.
निर्मला सीतारमण और बजट टीम में सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेगी. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी. संसद भवन में प्रवेश करने वाली सीढ़ियों पर फोटो ऑप होगा. इसके बाद संसद भवन में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. सुबह 11 बजे बजट पेश होगा और वित्त मंत्री की स्पीच होगी.
इस बजट में छोटे और मझौले उद्योगों को बड़ी राहत की उम्मीद है क्योंकि कोविड से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला सेक्टर यही है. इसके अलावा फोकस कृषि , किसानों रहने की उम्मीद है. मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है.