बजट 2022 (Budget 2022) में किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान हुए हैं. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman ) के इस बजट में साफतौर पर किसानों से जुड़े फैसलों को अहमियत दी गई.
बजट में क्या क्या घोषणाएं हुईं, एक नजर में पढ़ें
किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान || Major Announcement for Farmers
- MSP पर रिकॉर्ड खरीददारी होगी
- 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित होगा
- तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सरकार करेगी काम
- ऑर्गेनिक खेती पर सरकार देगी जोर
- किसानों को डिजिटल सर्विस दी जाएगी
- सिंचाई और पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर होगा
- गंगा नदी किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस होगा और पूरे देश में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
- रेलवे, छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स डेवलप करेगा. लोकल प्रॉडक्ट की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक प्रॉडक्ट' योजना शुरू होगी
- एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दिया जाएगा
- खेती के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए PPP मोड में योजना शुरू की जाएगी