Budget 2022 से Real Estate Sector को काफी उम्मीदें हैं. कृषि क्षेत्र के बाद Real Estate Sector देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है. वास्तव में Real Estate Sector कुल GDP में 8 फीसदी का योगदान देता है.
Real Estate Sector देश के आर्थिक विकास में काफी अहम भूमिका निभाता है. Budget 2022 में Real Estate Sector टैक्स में कुछ राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. Budget 2022 में Home Loan की ब्याज दरों पर टैक्स छूट को 2 लाख रुपये से बढ़ा कर 5 लाख करने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Share Market के थर्मामीटर की तरह है India VIX, बाजार के उतार चढ़ाव की देता है जानकारी
साथ ही कई विशेषज्ञ मौजूदा 80 C के अलावा Home Loan के Principal Amount के Repayment के लिए भी कटौती की मांग करते हैं. Budget 2022 में Affordable Housing को लेकर भी मांग उठ रही है.
अफोर्डेबल हाउसिंग 90 वर्ग मीटर तक के कारपेट एरिया वाली इकाई है. गैर-महानगरीय शहरों और कस्बों में यह 60 वर्ग मीटर होती है. इसकी कीमत 45 लाख रुपये तक होती है. विशेषज्ञों का तर्क है कि, कई शहरों में इसकी कीमतें व्यवहार्य नहीं हैं. जैसे कि मुंबई जैसे शहर के लिए यह काफी कम है, इसे बढ़ा कर 85 लाख किया जाना चाहिए.
Ficci ने सरकार को होम लोन पर 3-4 फीसदी की सब्सिडी देने को कहा है.