Budget 2022: कुछ ही दिनों में आम बजट पेश होने वाला है. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. भारतीय Tax Payers आगामी केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से Income Tax में छूट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
Budget 2022 में Income Tax स्लैब की मौजूदा दर जो कि 30 फीसद है उसे घटा कर 25 फीसद किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 2022 First IPO: AGS Transact के IPO को पहले दिन मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स, जानें IPO की पूरी डिटेल
इसके अलावा Income Tax की मौजूदा लिमिट जो कि 10 लाख है, उसे बढ़ाकर 20 लाख किया जा सकता है. Deloitte India ने प्री-बजट एक्सपेक्टेशन रिपोर्ट में इस पर अपनी राय जाहिर की है.
Deloitte India के प्री-बजट एक्सपेक्टेशन रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में कम की गई कॉरपोरेट टैक्स दर के साथ Individual Income Tax में समानता लाने के लिए इस कदम की जरूरत है. साथ ही Deloitte India ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान कर्मचारियों द्वारा किए गए खर्च के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती करने की सिफारिश भी की है.