आम बजट पेश होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. Covid-19 संक्रमण के चलते कई सारे दफ्तरों में Work From Home चल रहा है. ऐसे में लोगों को Internet, Laptop/Computer जैसे इंतेजाम करने पड़ रहे हैं.
लंबे समय से चल रहे Work From Home के कारण लोगों को पहले के मुकाबले बिजली की बिल भी ज्यादा देना पड़ रहा है. ऐसे में लोग इस बार के आम बजट में Work From Home अलाउंस मिलने की आस लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: Candy Crush और Call of Duty बनाने वाली कंपनी को खरीदेगी Microsoft
लोगों को Covid-19 के दौरान Work From Home करने के लिए जो एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ रहा है, उस पर सरकार से टैक्स में राहत की उम्मीद है. बता दें कि, इंग्लैंड में सरकार ने घर से काम कर रहे सैलरीड कर्मचारियों को अतिरिक्त छूट का तोहफा दिया है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने भी Work From Home से संबंधित सरकार को सुझाव दिया है. ICAI ने कहा है कि, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 16 के तहत Standard Deduction की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर देना चाहिए.