Budget 2024: NPS का ये अहम नियम बदल सकती है सरकार, अंतरिम बजट में हो सकता है ऐलान

Updated : Jan 24, 2024 12:58
|
Editorji News Desk

NPS Rules: 01 फरवरी, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का बजट पेश करेंगी. इस अंतरिम बजट में सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए कुछ कदम उठा सकती है. सरकार 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए योगदान तथा निकासी पर टैक्स बेनिफिट दे सकती है. 

ये भी देखें: महिला किसानों के लिए अच्छी खबर! अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि हो सकती है डबल

पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एंप्लॉयर्स द्वारा किए जाने वाले योगदान पर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय (ईपीएफओ) जैसे टैक्स नियमों की मांग की है. अभी एंप्लॉयर के योगदान पर टैक्स के नियम एनपीएस और ईपीएफओ के लिए अलग-अलग हैं. एनपीएस में कर्मचारियों के फंड में मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते के 10 फीसदी तक के कंट्रीब्यूशन पर ही टैक्स से छूट मिलती है. वहीं, ईपीएफओ के मामले में एंप्लॉयी के कॉर्पस में कुल 12 फीसदी तक के योगदान पर टैक्स से छूट मिलती है. 

ये भी देखें: बजट से ठीक पहले मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, जानें क्या है ये रिवाज़ और इसकी खासियत

कंसल्टेंसी और ऑडिट फर्म डेलॉयट की बजट अपेक्षाओं के मुताबिक, सरकार को एनपीएस में लॉन्ग-टर्म सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की ज़रूरत है. इसके साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स में राहत के उपाय होने चाहिए. टैक्स के बोझ को कम करने के लिए एनपीएस के 75 साल से ज्यादा उम्र के सब्सक्राइबर्स के लिए एन्युटी इनकम को टैक्स फ्री कर देना चाहिए. इसके अलावा 75 साल से ज्यादा उम्र के सब्सक्राइबर्स जिन्हें एनपीएस से इनकम होती है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दे देनी चाहिये. वर्तमान में एनपीएस में 60 फीसदी विड्रॉल पर टैक्स छूट मिलती है.

ये भी देखें: एनपीएस में मिल सकती है न्यूनतम 45% पेंशन, नियम बदलने पर काम कर रही सरकार

एक्सपर्ट्स नई टैक्स रिजीम के तहत एनपीएस योगदान के लिए टैक्स बेनिफिट की भी मांग उठा रहे हैं. अभी एनपीएस में धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत किसी सब्सक्राइबर के 50,000 रुपये तक के योगदान पर पुरानी टैक्स रिजीम के तहत डिडक्शन मिलता है. लेकिन नई टैक्स रिजीम के तहत ये सुविधा नहीं है.

बता दें कि यह ओल्ड टैक्स रिजीम में सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाले 1.5 लाख रुपये के टैक्स बेनिफिट से अलग है.

ये भी देखें: इकनॉमिक सर्वे क्या होता है? जानिए इसकी खास बातें
 

 

Budget 2024

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study