बजट Session 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी. ऐसे में सबकी निगाहें बजट से होने वाले ऐलानों पर रहेंगी. बजट में वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण के पिटारे से क्या निकलेगा और वो क्या ऐलान करेंगी, इस पर हर किसी का फोकस होगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: टैक्स छूट से लेकर रोजगार तक, इस बार के अंतरिम बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
पिछले साल भी निर्मला सीतारमण ने ही बजट पेश किया था, लेकिन वो आम बजट था और यह अंतरिम बजट। अब सवाल आता है कि अंतरिम बजट क्या होता है और यह कितने दिन के लिए होता है?
अंतरिम बजट क्या है?
यह ह एक तरह का वित्तीय हिसाब-किताब का लेखा-जोखा होता है, जिसमें बताया जाता है कि नए सरकार के कार्यभार संभालने तक सुचारू कामकाज के लिए किस तरह आर्थिक तौर पर कामकाज होगा. अंतरिम बजट को अक्सर 'वोट ऑन अकाउंट' के रूप में जाना जाता है. जिस साल आम चुनाव होने वाले होते हैं, उससे पहले यह पेश किया जाता है और नई सरकार बनने तक के लिए अंतरिम बजट होता है. नई सरकार बनने के बाद वह आम बजट पेश करती है.
Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट
तो आसान भाषा में कहें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव के बाद जब नई सरकार बनेगी, तब वह जून-जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी.
बजट 2024 पेश होने से पहले संसद में आज से बजट सत्र (Budget Session 2024) की शुरुआत हो गई. बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू ने नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों को संबोधित किया.