Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि मोदी सरकार का समावेशी विकास पर फोकस है और गरीब, महिला, युवा, किसान के सशक्तिकरण पर जोर है. देश तभी उन्नति करता है जब वो प्रगति करते हैं. गरीब कल्याण, देश का कल्याण. बीते सालो में सरकार 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करने में सफल रही है. हमारी सरकार का उद्देश्य सामाजिक न्याय कायम करना है. 34 लाख करोड़ रुपये जनधन के जरिए सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख वेंडर्स को मदद की गई है. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया है.