Halwa Ceremony: 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया जायेगा. बजट से पहले बुधवार की शाम (24 जनवरी) को हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. यह इवेंट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड की मौजूदगी में नॉर्थ ब्लॉक में पूरा हुआ. साथ ही इस मौके पर पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा.
‘हलवा सेरेमनी’ लॉक-इन’ पीरियड की भी शुरुआत का प्रतीक होती है. इस दिन से बजट छपाई की आधिकारिक शुरुआत होती है. सेरेमनी के बाद बजट की सीक्रेसी बनाए रखने और लीकेज न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए इन अधिकारियों के साथ-साथ कानून मंत्रालय, सीबीडीटी, सीबीआईसी और पीआईबी के कुछ अधिकारियों को बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ‘क्वारंटाइन’ रहना होता है. बजट पेश होने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के संपर्क में आते हैं.
बता दें कि हलवा सेरेमनी की रस्म लंबे समय से चली आ रही है. देश में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से करने का रिवाज़ रहा है. इसी को देखते हुए हलवा सेरेमनी की शुरुआत हुई.
साल 2021 और 2022 में कोरोना के वक्त इस सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था.
ये भी देखें: बजट से ठीक पहले मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, जानें क्या है ये रिवाज़ और इसकी खासियत