केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में में मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया है. लगभग 60 मिनट के बजट भाषण में वित्तमंत्री ने हालांकि कोई बड़ा बयान नहीं किया. आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. अपने कार्यों के दम पर हमें उम्मीद है कि सरकार को फिर से मजबूत जनादेश मिलेगा.
देश ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पर काबू पाया, आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की. संरचनात्मक सुधारों, जन-हितैषी कार्यक्रम और रोजगार के अवसरों ने अर्थव्यवस्था में नया जोश भरने में मदद की.