PM Kisan Samman Nidhi: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिससे पहले मोदी सरकार महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकती है. इन योजनाओं की घोषणा एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में हो सकती है.
बजट में महिला किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली सालाना राशि डबल हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये राशि सालाना 6000 से बढ़कर 12000 रुपए हो सकती है.
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में सम्मान निधि दोगुना करने का ऐलान कर सकती है. राशि दोगुना करने से सरकार पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी देखें: भारत में 95 फीसदी आबादी के पास नहीं है इंश्योरेंस, रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
बार्कलेज इन्वेस्टमेंट बैंक के इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिआ ने कहा कि किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी से महिलाओं को बहुत बड़ा सपोर्ट मिलेगा.
रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा कि कैश सपोर्ट को डबल कर महिलाओं को देने की योजना का कोई उदाहरण पहले नहीं देखा है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.
हालांकि, कृषि मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के आम चुनाव से पहले किसान सम्मान निधि देने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार के मुताबिक, इस योजना के तहत नवंबर तक 15 किस्तों में किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि भेज चुकी है. भारत में इस समय करीब 26 करोड़ किसान हैं. सिर्फ़ 13 फीसदी महिलाएं जमीन की मालिक हैं.
ये भी देखें: EPFO ने फिर दी राहत, हायर पेंशन संबंधी ये काम करने की डेडलाइन 5 महीने बढ़ी