Budget 2024: केंद्र सरकार रेलवे को 3.20 लाख करोड़ रुपए का बजट मुहैया करा सकती है जिससे कि ट्रेनों को सेमी हाई स्पीड पर चलाया जा सके. इन पैसों से स्लीपर वंदे भारत ट्रेन कोच का उत्पादन, रेलमार्गों पर टक्कररोधी तकनीक-कवच लगाना, अमृत भारत ट्रेन के कोच-इंजन का निर्माण, नई लाइन का निर्माण और दोहरीकरण जैसे विकास कार्य किए जाएंगे.
ये भी देखें: महिला किसानों के लिए अच्छी खबर! अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि हो सकती है डबल
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए ISF, चेन्नई में कोच का निर्माण कार्य बहुत तेज़ गति से हो रहा है. शताब्दी एक्सप्रेस की जगह पर वंदे भारत ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही हैं. अब प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस के स्थान पर भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है. अधिकारियों ने आगे कहा कि सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
रेलवे पुल-पुश तकनीक वाली अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कोच व नए इंजनों का उत्पादन किया जाएगा. पिछले आम बजट में 2.60 लाख करोड़ रु. का कुल पूँजीगत खर्च था जो कि आने वाले बजट में 3.20 लाख करोड़ रुपए हो सकता है. इस बजट से दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई सहित दूसरे व्यस्त रेलमार्गों पर वंदे भारत ट्रेनों को सेमी-हाई स्पीड पर चलाने के लिए सुधार किया जाएगा.
ये भी देखें: NPS का ये अहम नियम बदल सकती है सरकार, अंतरिम बजट में हो सकता है ऐलान