Budget 2024: इस साल कितने बजे और कहाँ देख सकेंगे बजट की लाइव स्ट्रीमिंग? जानिए डिटेल

Updated : Jan 29, 2024 16:28
|
Editorji News Desk

Interim Budget 2024 Date and time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह चौथा पेपरलेस बजट होगा. बजट के दस्तावेज 'यूनियन बजट' मोबाइल ऐप पर डिजिटल रूप में दो भाषाओं में उपलब्ध होंगे. इनमें एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट यानी बजट, डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल आदि शामिल होंगे. 

कहाँ और कब देख सकेंगे बजट स्पीच?

वित्तमंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसकी शुरुआत बजट स्पीच से होगी जो कि आमतौर पर एक से डेढ घंटे होता है. लोग संसद टीवी और दूरदर्शन पर निर्मला सीतारमण के बजट की लाइव प्रस्तुति देख सकते हैं. इनके यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव टेलीकास्ट होगा. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. साथ ही आप www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी बजट सेशन देख सकते हैं.

ये भी देखें: क्या होता है बजट और यह तैयार कैसे होता है? जानें सबकुछ

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने कहा था कि ये अंतरिम बजट वोट-ऑन-अकाउंट होगा. इसलिए इसमें बड़ी घोषणायें नहीं होंगी. अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्णकालिक बजट पेश करेगी. 

कब शुरू होगा बजट सेशन?

बजट सेशन की शुरुआत 31 जनवरी से होगी. इसका पहला चरण 9 फरवरी तक चलेगा. सेशन के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बजट से एक दिन पहले इकनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर सामने आती है.

ये भी देखें: इकनॉमिक सर्वे क्या होता है? जानिए इसकी खास बातें
 

Budget 2024

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study