Budget 2024: 1 फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट के बाद इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में उछाल आएगा या नहीं? एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा होने की उम्मीद कम है. इसके लिए उन्होंने दो कारण गिनाए जिनमें एक ये है कि ये पूर्णकालिक न होकर अंतरिम बजट है. दूसरा ये कि लोकसभा चुनावों में ऑर्डर बुक और कार्यान्वयन के स्तर पर सुस्ती देखने को मिल सकती है, जिस वज़ह से इंडस्ट्रियल कंपनियों का प्रदर्शन अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कमज़ोर रह सकता है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक, ICICI सिक्योरिटीज के प्रमुख पंकज पांडेय ने कहा कि मार्केट को इस बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए.
वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) परीक्षित कांडपाल के मुताबिक, ईवी पॉलिसी और हाइड्रोडन को लेकर कुछ पॉलिसी का ऐलान हो सकता है. अन्य सेक्टर्स के लिए घोषणा होने की उम्मीद कम है. उन्होंने आगे कहा कि क्लीन फ्यूल इनिशिएटिव के लिए सब्सिडी का एलोकेशन हो सकता है.
पिछले साल की बात करें तो पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी से इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में उछाल आया था. बीएसई इंडस्ट्रियल इंडेक्स ने एक साल में 65 फीसदी की रिटर्न दिया है. इस अवधि में L&T, BHEL, HAL और ABB के शेयरों में 32 से 166 फीसदी तक का उछाल आया है. इस तेज़ी का कारण सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाना रहा.
नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपने खर्च को 15-16 फीसदी तक बढ़ा सकती है.
ये भी देखें: NPS का ये अहम नियम बदल सकती है सरकार, अंतरिम बजट में हो सकता है ऐलान