भारत में Cryptocurrency मार्केट पर संशय के बादल बने हुए हैं, इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि इसे लेकर एक सहमति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तय होना चाहिए कि इसे लीगल टेंडर माना जाए या फिर एसेट क्लास की तरह देखा जाए. उन्होंने बजट पर Business Today के खास कार्यक्रम 'BT Conclave' में ये बातें कहीं.
Cryptocurrency को लेकर किए गए सवाल के जवाब में जयंत ने यह स्पष्ट करते हुए कि वह सरकार की नुमाइंदगी नहीं करते हैं, कहा कि भारत में एक अलग तरह की चुनौती है जैसे कि हमारे यहां कैपिटल कंट्रोल है जबकि कई अन्य हिस्सों में ऐसा नहीं है. ऐसे में हमें इंतजार करना चाहिए कि दुनिया में इसको लेकर किस तरह की सहमति बनती है.
Budget 2022: क्रिप्टो रेगुलेशन और बैंकिंग कानून संशोधन जैसे बिल नहीं होंगे बजट में शामिल
उन्होंने कहा कि Cryptocurrency के डिसेंट्रलाइजेशन की वजह से कैपिटल फ्लो को किस तरह से मैनेज करना है, यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि इसे व्यवहारिक तौर पर और अच्छे तरीके से रेगुलेट करके एसेट क्लास के तौर पर रखना चाहिए.
देखें- वोट पड़ते ही आसमान पर पहुंचेगा पेट्रोल का भाव, तेल कंपनियां परेशान