देश का आम बजट (Budget 2022) पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में कोरोना से जूझ रहे आम लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. आगामी बजट में PPF लिमिट को डबल करने की मांग की जा रही है.
बजट पेश होने से पहले ही कई विशेषज्ञों का यह मानना है कि, आयकर कानून की धारा 80 C में पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) की जमा रकम पर मिलने वाली टैक्स छूट को डबल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नेट वर्थ में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से आगे निकले फेमस Cryptocurrency एक्सचेंज के CEO चांगपेंग झाओ
इस मांग को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष इकाई, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने वित्त मंत्रालय को अपनी बजट-पूर्व सिफारिशें भी भेजी हैं. इसमें PPF पर मिलने वाली टैक्स छूट को 3 लाख रुपये तक करने को कहा गया है. अभी यह 1.5 लाख है.
बता दें कि, ICAI ने अपनी सिफारिश में धारा-80CCF के तहत बचत सीमा को भी बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने को कहा है. अभी यह लिमिट 1.5 लाख है.