Budget session: संसद का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा में 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वे (Economic Survey) पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक सर्वे पेश किया. इसके मुताबिक, अगले फाइनेंशियल इयर में 8 से 8.5% ग्रोथ का अनुमान जताया है. जबकि चालू वित्त वर्ष 2021-22 के यह विकास दर 9.2% रहने का अनुमान जाहिर किया गया है.
2021-22 कृषि सेक्टर ग्रोथ अनुमान 3.9% पर है. वहीं 2021-22 इंडस्ट्रियल सेक्टर ग्रोथ अनुमान 11.8% पर है. 2021-22 सर्विसेस सेक्टर ग्रोथ अनुमान 8.2% पर है जबकि महंगाई दर काबू में रहने का अनुमान है.
देश की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष में कैसा रहा है, इसका पूरी रिपोर्ट एक तरह से आर्थिक सर्वे में होती है. आगामी वित्त वर्ष में सरकार की आर्थिक विकास दर को लेकर क्या रणनीति रहने वाली है, इसको लेकर भी आर्थिक सर्वे में पूरा रोडमैप होता है.