Budget Speech: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया. आम चुनाव होने के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट में होने वाले ऐलानों से लेकर बजट स्पीच पर भी लोगों की नज़र थी कि वित्त मंत्री ने कितना लंबा स्पीच दिया. बता दें कि इस बार निर्मला सीतारमण ने अपना बजट स्पीच 56 मिनट में पूरा कर लिया.
वित्त मंत्री के नाम अब तक का सबसे लंबा बजट स्पीच पढ़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज़ है. उन्होंने साल 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक बात की. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने में उन्हें 1 घंटे 31 मिनट का समय लगा था. 2019 में बजट स्पीच 2 घंटे 17 मिनट का चला.
ये भी देखें: टैक्स में बदलाव नहीं, 9-14 साल की लड़कियों को फ्री टीका, जानिए बजट की 8 प्रमुख बातें
निर्मला सीतारमण से पहले भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड दर्ज था. साल 2003 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट का बजट पेश किया था.
अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल ने दिया था. उन्होंने केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट स्पीच दिया था.
ये भी देखें: ना टैक्स स्लैब बदली और न ही लिमिट, सैलरीड क्लास को नहीं हुआ कोई फायदा