Budget 2024 Important Points: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के लिए अंतरिम बजट पेश किया. यहां हम बजट की ज़रूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
सरकार ने अंतरिम बजट में आम आदमी को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है. अभी भी पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 2.5 लाख रु. और नई टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख रु. तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आप पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 5 लाख रु. और नई टैक्स रिजीम के तहत सैलरीड लोग 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर और अन्य लोग 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं.
बजट में सीतारमण ने बड़ी संख्या में पेंडिंग नॉन-वेरिफाइड, नॉन-रिकंसाइल्ड और डिस्प्यूटेड डायरेक्ट टैक्स डिमांड में छूट देने का वादा किया है. 1962 से वित्त वर्ष 2009-10 तक 25,000 रुपए तक के पेंडिंग डायरेक्ट टैक्स के मामलों में टैक्स माफ कर दिया जाएगा. इसी तरह 2010-11 से 2014-15 की अवधि में 10,000 रुपए तक का टैक्स माफ कर दिया जाएगा.
सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए 9-14 साल की लड़कियों को फ्री टीकाकरण अभियान शुरू किए जायेंगे. यू-विन प्लेटफॉर्म के जरिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा.
बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे जिनमें एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेनसिटी कॉरिडोर शामिल हैं.
अब सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स और हेल्पर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा. इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी.
आने वाले कुछ सालों में एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर लगेंगे. हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. ये ऐलान प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत किया गया.
निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि लक्षद्वीप के लिए सुख-सुविधाओं हेतु परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित फिस्कल डेफिसिट GDP का 5.8% का लक्ष्य रखा है. वहीं, FY25 के लिए फिस्कल डेफिसिट GDP का 5.1% रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी देखें: ना टैक्स स्लैब बदली और न ही लिमिट, सैलरीड क्लास को नहीं हुआ कोई फायदा