केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि, पीएम आवास के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए और 2 करोड़ और घर 5 साल में बनाए जाएंगे."
निर्मला सीतारमण बोलीं कि, "नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे...सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देंगे और सरकार 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और गरीब कल्याण ही देश का कल्याण है...वित्तीय क्षेत्र को लगातार मजबूत किया जा रहा है."
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. ऐसे में सबकी निगाहें बजट से होने वाले ऐलानों पर हैं.
Budget 2024: नीले रंग की साड़ी में संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए क्या है ख़ासियत