Interim Budget 2024: बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय ने आज यानी, 29 जनवरी को बताया कि भारत की GDP अगले साल 7% रह सकती है. यह बात 'द इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू' (Indian Economy – A Review) नाम की एक रिपोर्ट में कही गई है जो कि वित्त मंत्रालय ने जारी की है. इस रिपोर्ट को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के ऑफिस के अधिकारियों ने तैयार किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 10 सालों में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और किए गए सुधारों के कारण निजी खपत और निवेश में मजबूती आई है. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट देने के लिए उठाए गए कदमों और इंफ्रास्ट्रक्चर में किए गए निवेश से सप्लाई साइड में भी मजबूती आई है.
ये भी देखें: क्या होता है बजट और यह तैयार कैसे होता है? जानें सबकुछ
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत अगले 6-7 साल में (2030 तक) 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.
यह बाकी रिपोर्ट्स से अलग है क्योंकि इस बार वोट-ऑन अकाउंट पेश होने से दो दिन पहले ये रिपोर्ट पेश की गई है. इकनॉमिक सर्वे चुनावों के बाद पूर्णकालिक बजट से पहले जारी किया जाएगा.
अंतरिम बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश नहीं किया जाता है. वित्त मंत्रालय ने कहा, 'यह आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से तैयार किया गया भारत का इकोनॉमिक सर्वे नहीं है. यह आम चुनाव के बाद पूर्ण बजट से पहले आएगा.'
ये भी देखें: अंतरिम बजट के बाद इंडस्ट्रियल स्टॉक्स में आएगा उछाल? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय