मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का बजट (Union Budget) पेश किया जिसपर विपक्ष हमलावर है. विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को गरीब पर मार बताया. इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट किया कि इस बजट में नौकरीपेशा, मिडिल क्साल, गरीबों, युवाओं और किसानों के लिए कुछ नहीं है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि सब्सिडी काटी, गरीब पर मार.
सुरजेवाला ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 की तुलना करते हुए केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि फ़ूड सब्सिडी ₹2.86 लाख करोड़ से कम कर की ₹ 2.06 लाख करोड़! किसान की खाद पर सब्सिडी ₹1.40 लाख करोड़ से कम कर की ₹1.05 लाख करोड़!. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा कि देश की “दुर्गति” के बाद अब “PM गतिशक्ति मिशन” शुरू होगा. बजट की उपलब्धि देश की सरकारी सम्पत्तियों को बेचना है. सपूत सम्पत्ति बढ़ाते है, कपूत सम्पत्ति बेचते हैं.
ये भी पढ़ें । Union Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, पुराना सिस्टम रहेगा जारी