Railway Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को साल 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया जिसमें रेलवे के लिए भी ऐलान हुए. इन ऐलानों में 40,000 सामान्य कोचों को वंदे भारत बोगी में बदलने और 3 नए आर्थिक कॉरीडोर बनाने की बात की गई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के लिए बजटीय आवंटन का ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले वित्त वर्ष में 2.52 लाख करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. आइए जानते हैं कि रेलवे बजट में किस राज्य को क्या मिला है.
ये भी पढ़ें: ना टैक्स स्लैब बदली और ना ही लिमिट, सैलरीड क्लास को नहीं हुआ कोई फायदा
बजट में उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के लिए 19,575 करोड़ रुपये मंज़ूर किए गए हैं.
मध्य प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देने के लिए 15,143 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं.
बजट में पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं के लिए 13,810 करोड़ रुपये मंज़ूर हुए हैं.
ओडिशा में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 10,536 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
बिहार में 10,032 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
झारखंड में 7,234 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
पंजाब में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 4,933 करोड़ रुपये मंज़ूर हुए हैं.
बजट में जम्मू-कश्मीर में रेल परियोजनाओं के लिए 3,677 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
हरियाणा राज्य में 2,861 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 2,681 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.
दिल्ली में 2,577 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
ये भी देखें: टैक्स में बदलाव नहीं, 9-14 साल की लड़कियों को फ्री टीका, जानिए बजट की 8 प्रमुख बातें
इसके अलावा, बजट में तीन मुख्य आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रम के बारे में ऐलान किया गया-
1) एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर
2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
3) हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर।