Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले साल हेल्थ(Health) के बजट में कोरोना टीकाकरण पर फोकस रखा था. केंद्र सरकार ने इसके लिए 35 हजार करोड़ रुपये अलग से दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि आज पेश होने वाले बजट (Budget 2022) में सरकार आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) का दायरा बढ़ा सकती है. इस योजना के तहत कुछ नई कैटेगरी के लोगों को इसमें शामिल किया जा सकता है.
इस योजना के अंतर्गत अभी तक इसमें शामिल परिवारों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा प्रदान किया जाता है. अभी तक दस करोड़ परिवार इसके दायरे में आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सरकार आम बजट में हेल्थ बीमा का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Budget 2022: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, इन बातों पर रखेगा फोकस
सरकार जिला स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार को लेकर नई योजनाओं का ऐलान कर सकती है. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत स्वस्थ योजना के तहत पिछले साल 64180 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई थी. ये यह राशि छह सालों के लिए थी.