Union Budget 2022: लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश अभी कोरोना की लहर से गुजर रहा, समग्र कल्याण ही हमारा मकसद है. वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है.
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में देश के नागरिकों के विकास पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच साल में 60 लाख लोगों को रोजगार (60 lakh new job) देगी साथ ही मध्यम वर्ग के लिए बेहतर माहौल बनाने पर जोर दिया गया है. इस बजट में अगले 25 सालों की नींव रखी गई है.
बजट लाइव 2022 के लिए क्लिक करें