UP Budget: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में ये बजट प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य मौजूद रहे. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूपी बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपए है जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपए की योजनायें लाई गई हैं. बता दें कि ये बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. आइए जानते हैं.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा- पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को लागू किया है और हमारी नीतियां विशेष रूप से युवा, महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित हैं.
ये भी देखें: जानिए रेलवे के 2.52 लाख करोड़ के बजट में किस राज्य को कितना मिला?
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने अयोध्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद ये शहर अब वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट की स्थापना एवं विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साथ ही हवाई पट्टियां बनाने, उनके विस्तार और सुदृढ़ीकरण और भूमि अर्जन के लिए भूमि क्रय मद में 1,100 करोड़ रु. आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा गौतमबुद्व नगर के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना और ज़मीन खरीदने के लिए 1150 करोड़ रु. का आवंटन किया गया है.
उन्होंने कहा कि लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी का निर्माण किया जाएगा. 1500 एकड़ की ज़मीन पर एयरोसिटी विकसित होगी. वहीं, फ्यूचर एनर्जी पर 4,000 करोड़ का एमओयू हुआ है. इसके तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. बजट में प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 2,500 करोड़ रु. आवंटित हुए हैं.
बजट में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए 7350 करोड़ रुपये दिए. वहीं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना में हेल्थ वेलनेस सेन्टर केयर यूनिट, इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना आदि के लिए 952 करोड़ रुपये आवंटित किए.
खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से तीन नई योजनायें शुरू की जा रही हैं, जैसे- राज्य कृषि विकास योजना, विश्व बैंक सहायतित यूपी एग्रीज योजना तथा प्रदेश के विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन-ऑटोमेटिक रेन गेज की स्थापना. इन योजनाओं के लिए क्रमशः 200 करोड़ रु., 200 करोड़ रु. एवं 60 करोड़ रु. आवंटित किए गए हैं.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 90 फीसदी आबादी जो मैंने डिफाइन की है उसको क्या मिलने जा रहा है? अभी तक जो दिल्ली और यूपी के बजट बनते हैं, वह केवल 10 पर्सेंट लोगो के लिए बनते हैं.
ये भी देखें: टैक्स में बदलाव नहीं, 9-14 साल की लड़कियों को फ्री टीका, जानिए बजट की 8 प्रमुख बातें