Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में जनता के सामने बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने सड़क और रेल से जुड़े कई सारे अहम ऐलान किये.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि, पीएम गति शक्ति शुरू किया जाएगा. गति शक्ति एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो एकीकृत योजना और कार्यान्वयन के लिए रेलवे और रोडवेज सहित 16 मंत्रालयों की विकास परियोजनाओं को एक साथ लाता है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, पुराना सिस्टम रहेगा जारी
वित्त मंत्री ने कहा, पीएम गति शक्ति अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी और युवाओं के लिए अधिक रोजगार और अवसर पैदा करेगी. इसके अलावा रेलवे में वित्त मंत्री ने 400 नयी वन्देभारत ट्रेन चलाने का एलान किया है. अगले 3 वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया जाएगा.
स्थानीय व्यवसायों की मदद के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद की अवधारणा को लोकप्रिय बनाया जाएगा. इसके अलावा, Budget 2022 में सरकार ने 3 वर्षों में 100 कार्गो टर्मिनल की योजना बनाई है. वित्त वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 में चार मल्टी-मॉडल राष्ट्रीय उद्यान अनुबंध प्रदान किए जाएंगे.