Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं. यह उनके द्वारा पेश किया गया चौथा बजट होगा. बजट के बारे में कई सारे Interesting Fact ऐसे भी हैं, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता होता है. ऐसा ही एक Interesting Fact यह भी है कि, भारत में बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थीं?
कई सारे लोग ऐसे हैं जिनको इस सवाल का जवाब नहीं पता. भारत का बजट पेश करने वाली पहली महिला कोई और नहीं बल्कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) हैं. इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री बनी थीं तो, 1 साल के लिए उन्होंने वित्त मंत्रालय का प्रभार भी खुद ही संभाला था. इस दौरान साल 1970 का आम बजट भी उन्होंने खुद ही संसद में पेश किया था.
यह भी पढ़ें: Budget 2022 से पहले Cryptocurrency को लेकर बड़ी हलचल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री ने कही ये बात
आपको बता दें कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी इंदिरा गांधी ही थीं. निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, और इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला.