रूस-यूक्रेन झगड़े के बीच सोने के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसी उम्मीदें हैं कि जल्द ही सोना 60 हजार प्रति दस ग्राम के आंकड़ें को छू सकता है.
अगर आप बढ़ती कीमतों के बीच सस्ता सोना खरीदना चाह रहे हैं तो 28 फरवरी से 4 मार्च तक सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मार्च में इन तारीखों पर रहेगा Banking Holiday, चेक करें पूरी लिस्ट
RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5109 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.
इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसकी खास बात यह है कि, इसमें आपको छमाही 2.5 फीसदी की दर से ब्याज भी प्राप्त होगा. आप इन गोल्ड बॉन्ड्स को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं.
कोई भी ग्राहक इसके जरिए 1 ग्राम से 4 किलो तक का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है.