1 अप्रैल से कार खरीदना महंगा होने वाला है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota ने एक अप्रैल से अपने सभी वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. Toyota ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है.
टोयोटा के अलावा 1 अप्रैल से ही कई सारी लग्जरी कारें भी महंगी होने वाली हैं. BMW, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इन सभी कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा होने से उनके ऊपर बोझ बढ़ रहा है. इसी वजह से उन्हें कारों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Ruchi Soya FPO में लगाया पैसा वापस ले सकते हैं इनवेस्टर्स,पतंजली के भेजे SMS की वजह से Sebi ने लिया फैसला
बता दें कि, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां ने इसी साल जनवरी में इनपुट कॉस्ट की वजह से कीमतें बढ़ाई थीं. BMW अपनी कारों की एक्स-शोरूम की कीमत पर 3.5% का इजाफा करेगी, वहीं मर्सिडीज-बेंज और ऑडी भी अपनी कारों के दाम में 3 फीसदी का इजाफा करने जा रहीं है.