ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनी Byju's के नाम पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई है. दरअसल Byju's नवंबर 2022 में कतर में होने वाले Fifa World Cup की आधिकारिक स्पॉन्सर (Official Sponsor) बन गई है.
बता दें कि Byju's फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ने वाली पहली भारतीय फर्म है. इतना ही नहीं BYJU’S इस टूर्नामेंट को पूरी दुनिया में स्पॉन्सर करने वाला पहला एडटेक ब्रांड है. Byju's ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात का ऐलान किया है.
आधिकारिक स्पॉन्सर बनने के बाद Byju's की फीफा विश्व कप के लोगो, बैज और संपत्ति तक पहुंच होगीसाथ ही पार्टनरशिप के हिस्से के तौर पर Byju's युवा फैन्स को एजुकेशनल कंटेंट की पेशकश भी कर सकेगी.
Byju's ने हाल ही में 80 करोड़ डॉलर यानी लगभग 6000 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. ताजा फंडिंग के बाद Byju's की वैल्युएशन 22 अरब डॉलर हो गई है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली एड टेक कंपनी है. कंपनी अगले 9-12 महीनों में अपना IPO भी लाने वाली है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Rate Hike : 4 दिन में तीसरी बार बढ़े दाम, कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंची कीमतें