Byju's ने ED का नोटिस मिलने की बात को किया मंज़ूर, कहा- FEMA नहीं ये है वजह

Updated : Nov 30, 2023 15:37
|
Editorji News Desk

Byju’s on ED Notice: एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) ने ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस की बात को मंज़ूर कर लिया है. साथ ही उन्होंने नोटिस के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 9,000 करोड़ रुपए के मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये नोटिस FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के उल्लंघन के मामले में भेजा गया है. हालांकि बायजूस ने नोटिस मिलने की खबरों को पहले खारिज़ कर दिया था.

Byju's ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि बायजूस ने फॉरन एक्सचेंज नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उन्हें ईडी का ये नोटिस टेक्निकल मुद्दे पर मिला है जिसमें सालाना रिपोर्ट देरी से जमा करने जैसी चीजें शामिल हैं. 
बता दें कि बायजूस के कामकाज के तौर-तरीके को लेकर निवेशकों से लेकर बोर्ड मेंबर्स भी उंगली उठा चुके हैं. 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट लंबे समय से पेंडिंग हैं. इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के भी फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार न होने की वजह से अब तक ऑडिट शुरू नहीं हो पाया है.
इसी साल अप्रैल में ED ने बायजूस के बेंगलुरु स्थित तीन ऑफिस में छापे मारे थे. तलाशी के दौरान डॉक्युमेंट्स और डिजिटल डेटा ज़ब्त कर लिया गया था.

जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 की अवधि के दौरान 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है. ईडी का कहना है कि बायजूस ने FDI के नाम पर 9,754 करोड़ रु. अलग-अलग देशों में भेजे हैं.

इसके साथ ही टेक इन्वेस्टर और बायजूस के टॉप इनवेस्टर्स में से एक Prosus ने Byju's में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू घटा दी है. इस वजह से बायजूस की वैल्युएशन 3 अरब डॉलर से कम हो गई है. आखिरी बार Byju's की वैल्युएशन अक्टूबर 2022 में 22 अरब डॉलर से अधिक आंकी गई थी. उस समय कंपनी ने एक फंडिंग राउंड में 25 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था. पिछले साल नवंबर में भी Prosus ने कंपनी की फेयर वैल्यू घटाकर 5.97 अरब डॉलर की थी. मई 2023 में ब्लैकरॉक ने बायजूस की वैल्युएशन कम कर 8.3 अरब डॉलर कर दिया था. 

ये भी पढ़ें: हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स का सर्वे, जानें क्या है मामला
 

 

BYJUS

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study