Byju's Layoff: बेंगलुरू-बेस्ड सबसे बड़ी एडटेक (Edtech) कंपनी ने Byju's एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग प्रकिया के तहत इस बार 1,000 फुलटाइम कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है.
इस बार की छंटनी से ब्रांड (Brand), मार्केटिंग (Marketing), सेल्स (Sales), बिजनेस डेवलपमेंट के साथ प्रोडक्ट (Product) और टेक (Tech) टीम के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस ने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि, नए कर्मचारियों को हायर करने से अभी भी कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 50,000 के आसपास है.
बता दें कि Byju's ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह अपने खर्चे कम करने के लिए 2,500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. इस साल फरवरी में भी कंपनी ने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
बता दें कि इस बार छंटनी ऐसे समय में हुई है जब Byju's का 1 अरब डॉलर के टर्म लोन को लेकर अमेरिकी कोर्ट में कानूनी विवाद जारी है.
ये भी पढ़ें: Byju's एक बार फिर कर रही छंटनी की तैयारी, 1000 कर्मचारियों की नौकरी को खतरा