BYJU's Layoffs: एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) एक बार फिर छंटनी करने की तैयारी कर रही है. लागत में कटौती करने के लिए और ऑपरेशन को बेहतर करने के लिए कंपनी 1,000 कर्मचारियों को बाहर निकाल सकती है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मचारी ज्यादातर ऑन ग्राउंड सेल्स टीम से हो सकते हैं. इन्हें कंपनी Randstad और Channelplay जैसे थर्ड पार्टी स्टाफर्स के ज़रिए ऑनबोर्ड करती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने बताया कि ये कोई हैरानी वाली बात नहीं है. दरअसल, कंपनी की ग्रोथ पूरी तरह ठप पड़ जाने से वह अपने यहां कॉस्ट कटिंग करना चाहती है. साथ ही कंपनी आकाश के साथ एक हाइब्रिड प्ले बनाने पर भी फोकस कर रही है. ऐसा लग रहा है कि हाइब्रिड स्ट्रेटजी बायजूस के लिए आखिरी उपाय की तरह है.
बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था जो कि टेक, प्रोडक्ट और सीनियर स्ट्रेटजी रोल्स में काम करते थे. ये दूसरी बार है जब कंपनी अपने यहां छंटनी का प्लान बना रही है. हालांकि, Byju's के स्पोक्सपर्सन ने इस बार होने वाली छंटनी के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया.