Byju's Laysoff: बड़ी-बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी (lay off employees) रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर (Sponsor of the Indian cricket team) और ऑनलाइन टीचिंग ऐप कंपनी बायजूस (Byju’s) ने अपने 1000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी कुछ समय पहले भी अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये छंटनी कंपनी में इंजीनियरिंग, सेल्स, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन (Logistics, Marketing and Communication) टीमों से होने जा रही है. इसमें करीब 300 इंजीनियर्स शामिल हैं. कंपनी ने कहा है कि वो अपने लागत और खर्चों को कम कर रही है. बायजूस अब लॉजिस्टिक्स को थर्ड-पार्टी से आउटसोर्स कर रहा है.