Byju's News: एडटेक स्टार्टअप बायजूस ने पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) की बकाया राशि का करीब 97 फीसदी क्लीयर कर दिया है. बता दें कि बायजूस ने यह कॉन्ट्रिब्यूशन तब किया जब ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ के भुगतान में हो रही देरी से जुड़े मामले की जांच करना शुरू किया था.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस ने 27 जून को ईपीएफओ के एक मेल किया जिसमें सूचना दी गई कि कंपनी ने अगस्त 2022 और मई 2023 के बीच के 123.1 करोड़ रुपए की बकाया पीएफ राशि को डिपॉजिट कर दिया है. बाकी 3.43 करोड़ रुपए को दो दिनों में जमा कर दिया जाएगा.
बायजूस के लीगल रिप्रजेंटेटिव, MZM लीगल, ज़ुल्फिकार मेमन ने कहा, बायजूसके पास कोई पीएफ राशि बकाया नहीं है. पीएफ पोर्टल पर जितनी बकाया राशि थी, उसका पेमेंट कर दिया गया है. कृपया ध्यान दें कि अगर पोर्टल पर बकाया अमाउंट दिख रही है तो वह टेक्निकल या ऑथेंटिकेशन इश्यू की वजह से है. इसे कंपनी के बकाया भुगतान के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.
बायजूस ने मई तक का पीएफ पेमेंट क्लीयर कर दिया है. साथ ही कंपनी ने कहा है कि जून महीने का कॉन्ट्रिब्यूशन 15 जुलाई तक हो जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था कि बायजूस ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है. बायजूस के स्टाफ की सैलरी से पीएफ (PF) अमाउंट तो डिडक्ट हुआ है लेकिन ईपीएफ अकाउंट में जमा नहीं हुआ है. ईपीएफओ के आंकड़ों से पता चला कि बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ( Think and Learn Pvt Ltd) ने वित्त वर्ष 2023-24 में पीएफ राशि का भुगतान नहीं किया. इस साल अप्रैल महीने में बायजूस ने 3164 कर्मचारियों का पीएफ 36 दिन की देरी से जमा किया था. वहीं, मई महीने में बायजूस ने सिर्फ 31 कर्मचारियों का पीएफ जमा किया था. दिसंबर 2022, और इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च का पीएफ जून 2023 में जमा किया गया.
ये भी पढ़ें: महीनों से कर्मचारियों का पीएफ नहीं दे रही बायजूस, कर्मचारियों ने की शिकायत