Byju's clears PF payments: एडटेक फर्म बायजूस (Byju's) ने 25 जुलाई को अधिकतर कर्मचारियों की जून महीने की पीएफ राशि जमा कर दी है. बायजूस ने यह कॉन्ट्रिब्यूशन तब किया जब ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ के भुगतान में हो रही देरी से जुड़े मामले पर कंपनी से सवाल किया.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने बताया कि बायजूस ने करीब 24,027 कर्मचारियों के नाम पर 8.54 करोड़ रुपये का पीएफ पेमेंट किया है. ये डेटा ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल पर 3 दिन में दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: ईपीएफओ की जांच का हुआ असर, बायजूस ने बकाया पीएफ के 123 करोड़ रु. किए जमा
बायजूस ने ईपीएफओ को बताया कि कुछ कर्मचारियों की KYC डिटेल अपडेट नहीं हुई है. अपडेट हो जाने के बाद बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा. इससे पहले जून महीने में Byju's ने केवल 738 कर्मचारियों के पीएफ का ही भुगतान किया था.
मनीकंट्रोल के अनुसार, कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीएफ भुगतान में देरी की वजह कंपनी में कैश फ्लो के दबाव भी हो सकता है. साथ ही Byju's ने अपने कुछ कर्मचारियों को बेंगलुरू स्थित सबसे बड़े ऑफिस को खाली करने का आदेश दिया है. Byju's ने बेंगलुरू के कल्याणी टेक पार्क में स्थित ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों से कहा है कि वे 23 जुलाई से या तो वर्क फ्रॉम होम करें या फिर अन्य किसी सेंटर पर जाकर काम करें.
ये भी पढ़ें: महीनों से कर्मचारियों का पीएफ नहीं दे रही बायजूस, कर्मचारियों ने की शिकायत