Byju's PF Issue: एडटेक यूनिकॉर्न Byju's ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है. बायजूस के स्टाफ की सैलरी से पीएफ (PF) अमाउंट तो डिडक्ट हुआ है लेकिन ईपीएफ अकाउंट में जमा नहीं हुआ है.
द हिंदू बिज़नेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने अपनी ईपीएफ अकाउंट पासबुक और सैलरी स्लिप के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिनसे साफ पता चल रहा है कि बायजूस ने उनकी पीएफ राशि डिपॉज़िट नहीं की है.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ईपीएफओ के आंकड़ों के मुताबिक, बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ( Think and Learn Pvt Ltd) ने वित्त वर्ष 2023-24 में पीएफ राशि का भुगतान नहीं किया है.
इस साल अप्रैल महीने में बायजूस ने 3164 कर्मचारियों का पीएफ 36 दिन की देरी से जमा किया है. वहीं, मई महीने में बायजूस ने सिर्फ 31 कर्मचारियों का पीएफ जमा किया है. दिसंबर 2022, और इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च का पीएफ जून 2023 में जमा किया गया.
EPFO के नियमों के मुताबिक, पीएफ अमाउंट अगले महीने की 15 तारीख तक ईपीएफ अकाउंट में जमा हो जानी चाहिए. अगर पीएफ राशि डिपॉजिट होने में देरी होती है तो कंपनी पर राशि का 5-100 फीसदी जुर्माना लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस के प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों का कोई पीएफ पेमेंट बकाया नहीं है.
बता दें कि पिछले हफ्ते बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन के साथ कुछ मतभेदों के चलते बोर्ड के तीन मेंबर्स, सिकोया कैपिटल के जीवी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव (Chan Zuckerberg Initiative) के विवियन वू (Vivian Wu) और प्रोसस (Prosus) के रसेल ड्रेसनस्टॉक (Russell Dreisenstock) ने इस्तीफे दिए हैं. साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑडिट फर्मों में से एक डेलॉयट ने भी बायजूस के लीगल ऑडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Byju's का गहराया संकट, तीन बोर्ड मेंबर्स के बाद अब ऑडिटर डेलॉयट ने भी दिया इस्तीफा