Byju's: एडटेक कंपनी Byju's 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने की तैयारी में है. यह फंडिंग कंपनी के 22 अरब डॉलर के मौज़ूदा वैल्यूएशन पर जुटाई जाएगी. ये फंडिंग ऐसे समय में जुटाई जा रही है जब देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की भारी कमी दर्ज की गई है. बढ़-चढ़ कर निवेश करने वाले कई निवेशक स्टार्टअप्स में अब 80 फीसदी कम पैसा लगा रहे हैं. इसके अलावा, निवेशक एडटेक कंपनियों में काफी सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं क्योंकि कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन लर्निंग की मांग में गिरावट देखी गई है. बता दें कि Byju's भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी है.
Moneycontrol के मुताबिक, 70 करोड़ डॉलर इक्विटी (Equity) और 30 अरब डॉलर स्ट्र्क्चर्ड इंस्ट्रुमेंट्स (Structured Instruments) के ज़रिए जुटाए जायेंगे. मिडिल ईस्ट की तीन सॉवरेन फंड में से एक पहले राउंड में बड़ा निवेश कर सकती है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में Byju's के फाउंडर बायजू रवींद्रन के बेंगलुरु स्थित तीन ठिकानों पर छापे मारे थे. फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी FEMA के प्रावधानों के तहत बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd) के ठिकानों पर यह छापेमारी की गई थी.