Byjus के सीईओ बायजू रवींद्रन को अब अपनी ही कंपनी से बाहर करने की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस शुक्रवार 23 फरवरी को शेयर होल्डरों ने ईजीएम बैठक बुलाई है. कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और प्रमुख निवेशकों के एक ग्रुप ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बायजू रवींद्रन को हटाने के लिए असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई है.
Abp Live के मुताबिक बैठक बुलाने वाले शेयर होल्डरों के पास सामूहिक रूप से बायजू में 30 % से ज्यादा हिस्सेदारी है. कंपनी बोर्ड मेंबर्स ने रवीन्द्रन के अलावा उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ के साथ उनके भाई रिजु रवींद्रन को भी कंपनी से बाहर करने की मांग की है.
कुप्रबंधन का आरोप
लंबे समय से बायजू रवींद्रन के लीडरशिप पर शंका जाहिर की जा रही है ,कंपनी के ऊपर आर्थिक संकट है जिसके लिए निवेशक रवीन्द्रन को जिम्मेदार ठहरा रहे है.
थिंक एंड लर्न बायजू ब्रांड नाम के तहत ऑपरेट करती है इसलिए निवेशकों ने थिंक एंड लर्न के मौजूदा बोर्ड को बाहर करने की अपील की है. शेयर होल्डरों के पास 30 % हिस्सा है जो की बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के 26 % हिस्सेदारी से ज्यादा है.