महंगाई से परेशान (worried about inflation) लोगों के लिए राहत भरी खबर है. केन्द्र सरकार (central government) ने नए फॉर्मूले के तहत सीएनजी(CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) की कीमतें तय करने के लिए बनी किरीट पारिख समिति (kirit parikh committee) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इससे पीएनजी की कीमत में 10% तो CNG की कीमतों में लगभग 6 से 9% की कमी आएगी.
नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नैचुरल गैस (domestic natural gas) की कीमत अब अंतरराष्ट्रीय गैस प्लेटफॉर्म के ट्रेडिंग हब के आधार पर नहीं तय होगी. इसकी जगह घरेलू नैचुरल गैस की कीमत अब इंडियन फूड बास्केट (Indian Food Basket) के आधार पर तय होगी. केन्द्र सरकार के इस कदम से न सिर्फ उर्वरक और पावर सेक्टर को सस्ती गैस मिलेगी बल्कि फर्टिलाइजर सब्सिडी भी कम होगी.