Campa Cola Relaunched: कैंपा-कोला, जिस ब्रैंड की 80 और 90 के दौर में धाक थी, वह फिर से मार्केट में लौट रहा है. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस ग्रुप ने अगस्त 2022 में इसका अधिग्रहण करने के बाद अब मार्केट में इस प्रोडक्ट को तीन नए फ्लेवर सोडा कोला, लेमन और ऑरेंज फ्लेवर को लॉन्च कर दिया है.
कोका-कोला ने 1949 में इंडियन मार्केट में कदम रखा था... 70 के दौर तक वह सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट की बादशाह रही लेकिन जनता पार्टी की सरकार ने FERA संशोधन का नियम अनिवार्य कर दिया. इसके तहत हर ब्रैंड को अपनी रेसिपी भी शेयर करनी थी. कोका-कोला ने ऐसा करने के बजाय मार्केट को अलविदा कह दिया...
मौके का फायदा उठाया कोका-कोला का डिस्ट्रिब्यूशन और बॉटलिंग का काम संभालने वाले प्योर ड्रिंक ने... प्योर ड्रिंक ने मार्केट में कैंपा-कोला लॉन्च कर दिया और फिर क्या था.. ये स्वाद हर किसी की जुबान पर चढ़ गया.
ये भी देखें- McDonald’s Founder Ray Kroc Story : मैकडोनाल्ड्स फाउंडर को लोगों ने क्यों कहा था 'पागल'?