इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने 7 फरवरी यानी मंगलवार को करीब यूपी, बिहार, नई दिल्ली, हरियाणा, कोलकाता, गुजरात, पंजाब और चेन्नई की 343 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द (Fully Cancelled) कर दिया है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक 17 गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है, तो वहीं 28 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि 45 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आपने भी अपना रिजर्वेशन (Reservation) करा रखा है, तो घर से निकलने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए ट्रेनों से जुड़े अपडेट्स ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: What is FPO-IPO? : क्या होता है FPO? IPO से क्यों है अलग? गहराई से जानें
रेलवे की दो ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मरम्मत और खराब मौसम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. हालांकि सफर नहीं करने पर रेलवे आपका पैसा वापस कर देगा.