इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को करीब 455 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया है. इसके अलावा 20 ट्रेनों को रीशेड्यूल (Reschedule) किया गया है, तो वहीं 55 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में बदलाव किया गया है. जबकि 72 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इन ट्रेनों को अलग-अलग वजहों के चलते रद्द किया गया है. रेलवे की दो ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मरम्मत और खराब मौसम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में अगर आपने आज के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराया है, तो घर से निकलने से पहले enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर रद्द और रीशेड्यूल ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays March 2023: मार्च में 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखिए पूरी लिस्ट
रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यहां आप कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.